UPSSSC AGTA Recruitment 2024: Online Apply 3446 Agriculture Technical Assistants Post Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ में कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर कुल 3446 भर्ती निकली हैं जिसमें आवेदन करने सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कि ऑफिसियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर करें आवेदन कर सकते हैं।

जानें कि इस पोस्ट में क्या है।

UPSSSC AGTA Recruitment 2024

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती का ऑफिसियल नोटिस 04 /03 /2024 को जारी किया गया था , अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आप 01 /05 /2024 से 31 /05 /2024 की अंतिम तिथि तक ही अपना ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं इसके बाद UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा किसी भी उम्मीदवर का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: Overview

Article TitleUPSSSC AGTA Recruitment 2024: कृषि तकनीकी सहायक
के 3446 पदों पर आई नई भर्ती, जाने भर्ती आवेदन प्रक्रिया?
Type of PostLatest Jobs
Online Application Start Date01 /05 /2024
Last Date of Online Application31 /05 /2024
How to ApplyOnline
Vacancy Post Name Agriculture Technical Assistants – Group C
Official Website https://upsssc.gov.in/
Total Post3446

UPSSSC मे निकाली Agriculture Technical Assistants – Group C की नई भर्ती, जाने भर्ती की पूरी आवेदन प्रक्रिया – UPSSSC AGTA Recruitment 2024?

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: इस भर्ती में कुल 3446 पद है जिसमें महिलाओं के लिए 689 पद आरक्षित हैं चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों की तैनाती कृषि विभाग , कृषि निर्देशक के पदों पर की जाएगी। इस लेख में हम आपको वे सभी जानकारी देने वाले हैं जिसके चलते आप जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सके , इस लेख में हमारे द्वारा आपको दी जाने वाली जानकारी ये हैं कि आवेदन करते समय आपकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए , आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या हो , आवेदन शुल्क कितना देना होगा , Selection Process क्या होगा Salary कितनी दी जाएगी तो ये सब जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ अन्त तक बने रहना होगा

Read Also : GUJARAT High Court Recruitment 2024 Online Apply : Notification Out for 260 Post, Qualification & Vacancy Details

UPSSSC AGTA की इस भर्ती में जल्द से जल्द आवेदन करने में सरलता हो इसके लिए हमारी टीम द्वारा आपको लेख के अंत में कुछ Quick links उपलब्ध करवाए जाते हैं जिस पर क्लिक करके सभी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Required Qualification + Age Limit For UPSSSC AGTA Recruitment 2024?

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण योग्ताओं को फुल -फिल करना होता हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी हैं।

शैक्षणिक योग्यता:-

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक हैं।
  • उम्मीदवार के पास कम्युनिटी साइंस में चार वर्ष की डिग्री होनी चाहिए।
  • बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीएससी फॉरेस्ट्री / बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग), बीएससी (गृह विज्ञान)
  • उम्मीदवार के पास UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
  • वे सभी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष कार्य किया हो।
  • उम्मीदवार ने एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

आयु सीमा :-

  • UPSSSC AGTA Recruitment 2024 : में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के किए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी हैं उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

अतः अधिक जानकरी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़े

UPSSSC AGTA Recruitment 2024 – Application Fee

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों से वर्ग एवं जाति के आधार पर सामान आवेदन शुल्क लिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको विस्तर में नीचे दी गई है –

  • All candidates – INR 25.00

UPSSSC AGTA Recruitment 2024 – salary

  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

Total Posts of UPSSSC AGTA Recruitment 2024

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: तो चलिए जानते है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए वर्ग एवं जाती के आधार पर कितने पद रिक्त हैं –

CategoryNumber of Posts
General1813
SC509
ST151
OBC629
EWS344

UPSSSC AGTA Recruitment 2024 – Selection Process and Format of Examination

  • उम्मीदवारों को UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 का स्कोर कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर संक्षिप्त सूची में नाम रखा जाएगा।
  • सभी चयनित उम्मीवदवारो को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में 100 अंकों की होगी जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक गलत सवाल पर एक चौथाई अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।

पहला पार्ट :

  • पेपर तीन पार्ट में होगा जिसमें पहला पार्ट फसल विज्ञान से 25 , बायोटेक्नोलॉजी, प्लांट रीप्रोडक्शन एंड फिजियोलॉजी से 10, और मृदा एवं जल प्रबंधन से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • वही कृषि प्रसार से 05 प्रश्न , कृषि अर्थशास्त्र एवं योजनाएं से 05 प्रश्न और पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान से 05 प्रश्न होंगे।

सेकंड पार्ट:

  • प्रश्न पत्र के सेकंड पार्ट में कंप्यूटर एवं सूचन प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।

तीसरे पार्ट:

  • इसके बाद प्रश्न पत्र के तीसरे पार्ट में यूपी से संबंधित सामान्य ज्ञान से जुड़े 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर देने के लिए आपको केवल 2 धण्टे ( 120 मिनट ) का ही समय दिया जएगा। इसके बाद आपसे Answer sheet को ले लिया जाएगा।
  • इसलिए हमारे ये सुझाव हैं पेपर में जाने से पहले आप ज्यादा से ज्यादा पिछले सालो के question पेपर हल करके परीछा में बैठे।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवरों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
  • मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवरों कि मेरिट लिस्ट तैयार होगी

How to Apply Online UPSSSC AGTA Recruitment 2024?

UPSSSC AGTA Recruitment 2024: कृषि तकनीकी सहायक – Group C की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना हैं जिसमें आवेदन करने के स्टेप आपको नीचे दिए गए हैं।

  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं जिसका लिंक आपको नीचे Quick links के सेक्शन में उपब्ध करा दिया गया हैं।
  • जैसे ही आप Home पेज पर आ जाते है आपको वहा Live Advertisements के नीचे Direct Recruitment under Advt. No: 07-EXAM/2024 start from 01/05/2024 पर क्लिक कर देना हैं।
UPSSSC AGTA Recruitment 2024
  • जिसके बाद आपके सामने Notifications का एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको 07-EXAM/2024 के सामने Apply पर क्लिक कर देना हैं।
UPSSSC AGTA Recruitment 2024
  • क्लिक करते ही अपनों नीचे submit Application पर क्लिक कर देना हैं। जिसके बाद आपको सभी दिशा निर्देश के ध्यान से पढ़ लेना हैं।
  • इसके बाद I Agree पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
  • जिसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर या अपनी personal detals को भर के अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना हैं।
UPSSSC AGTA Recruitment 2024
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन हो जाना है और UPSSSC AGTA Recruitment 2024 के फॉर्म को सावधानी से भर लेना हैं
  • फॉर्म भरते समय आपको मागे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट फोटो और हस्ताक्षर , डिग्री को अपलोड कर देना हैं
  • इसके बाद आपको 25 रूपए आवेदन शुल्क देना हैं अब आप सब्मिट फॉर्म पर क्लिक कर दें और आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा
  • फॉर्म सब्मिट हो जाने के बाद आपको उसका प्रिटं आउट निकलवा लेना हैं।

तो ये कुछ आसान से स्टेप हैं जिसकी सहायता से आप UPSSSC AGTA Recruitment 2024 का फॉर्म घर बैठे भर सकते हैं – और अपने जीवन को सफलता कि और ले जा सकते हैं।

UPSSSC AGTA Recruitment 2024 – Quick Links

Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
ONLINE RECRUITMENT APPLICATIONClick Here

FAQ

Q – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ में कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर कुल कितनी भर्ती निकली गयी हैं?

Ans – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ में कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर 3446 भर्ती निकली गयी हैं।

Q – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ में कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

Ans – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ में कृषि तकनीकी सहायक – Group C के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के किए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी हैं उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।




Updated: May 16, 2024 — 6:51 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *