ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई की तरफ से 24 May को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया हैं जिसमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), के विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस प्रशिक्षण के कुल 1010 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। जिसमें फ्रेशर्स के लिए 330 पद रिक्त है और पूर्व आईटीआई वाले युवाओ के 680 रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।
इस भर्ती का उम्मीदवार बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहें थे और अब इस भर्ती के आते ही युवाओ के बीच खुशी का एक माहौल बन गया हैं , जिसके चलते सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं। तो वे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह Integral Coach Factory (Icf) की ऑफिसियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई द्वारा बम्पर भर्ती निकली गयी हैं जिसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी हैं वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर 22 मई से 21 जून की अंतिम तिथि तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, एमएलटी रेडियोलॉजी, एमएलटी पैथोलॉजी और पीएएसएए पदों पर तैनात किया जाएगा।
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 – Overview
Article Title | ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 – Online Apply For 1010 Post, Vacancy Details @pb.icf.gov.in |
Name of the Commission | RTI – Integral Coach Factory – Indian Railway |
Type of Post | Latest Jobs |
Online Application Start Date | 22.05.2024 |
Last Date of Online Application | 21.05.2024 |
How to Apply | Online |
Official Website | https://pb.icf.gov.in |
No of Vacancies | 1010 |
ICF इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने अपरेंटिस की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी आवेदन प्रक्रिया – ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024?
उन सभी उम्मीदवारों को तहे दिल से इस लेख में स्वागत हैं जो इस लेख में अभी तक हमारे साथ है ,इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं जिसके चलते सभी उम्मीदवार जोर सोर से आवेदन करने में लगे हैं अगर आप भी ICF Chennai Apprentice 2024 में नौकरी प्राप्त करने चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े इस लेख में हम आपको ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से Required Qualification, Age Limit , Application Fee, Vacancy Details के बारे में बतायेगे ताकि आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकरी मिल सकें।
वही लेख के अंत में आपको कुछ Quick links प्रदान किए जाते हैं जिससे आप आसानी से इस भर्ती में ऑनलाइन लाइन आवेदन कर सकते और हमारे ग्रुप को ज्वाइन करके आने वाली ऐसी भर्ती के बारे में जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त करके उसका लाभ उठा सकें।
Required Qualification + Age Limit For ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं –
आईसीएफ अपरेंटिस शैक्षिक योग्यता 2024 :-
पूर्व आई.टी.आई
- फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीनिस्ट : उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% साथ के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए , 10+2 प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित के विषयों से उत्तीर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी हो इसके आलावा राष्ट्रीय व्यावसायिक परिषद द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार एक वर्ष का व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण या राज्य परिषद और ऊपर दिए गए।
- बढ़ई, पेंटर और वेल्डर : उम्मीदवार को 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए , 10+2 प्रणाली के तहत या इसके समकक्ष और भी अधिसूचित व्यापार में National Trade Certificate होना चाहिए राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी, एक वर्ष और उससे अधिक के व्यावसायिक प्रशिक्षण होने चाहिए।
- प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिन. सहा. : उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का व्यापार। राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी या एक वर्ष और उससे अधिक के व्यावसायिक प्रशिक्षण।
फ्रेशर्स
- फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीनिस्ट : 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए , 10+2 प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय से उत्तीर्ण हो।
- बढ़ई और पेंटर : 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष के तहत।
- वेल्डर : दसवीं कक्षा (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए अंक) 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष के तहत। 1 साल 3 महीने
- एमएलटी (रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी) : 10 + 2 के तहत बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ प्रणाली।1 साल 3 महीने.
अतः अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़े –
आयु सीमा:-
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल के मध्य होनी चाहिए वही जाती एवं वर्गों के आधार पर छूट भी दी गयी हैं जिसमें ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष, और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष वही बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 – Application Fee
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से उनकी जाती और वर्गों के आधार पर आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं।
- General / OBC / EWS: INR – 100
- SC / ST / PH: INR – 0
- All Category Female: INR – 0
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 – Rate of stipend
इस भर्ती में आवेदन करने वाले Freshers 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ₹ 6000/- मासिक वेतन दिया जाएगा , वही Freshers 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ₹ 7000/- मासिक वेतन दिया जाएगा और Ex-ITI–National or State certificate holder के उम्मीदवारों को ₹ 7000/- का मासिक वेतन दिया जाएगा।
- Freshers –School pass-outs (class 10th) ₹ 6000/- (per month)
- Freshers –School pass-outs (class 12th) ₹ 7000/- (per month)
- Ex-ITI–National or State certificate holder ₹ 7000/- (per month)
Vacancy details of ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024
Trades | Freshers | Ex-ITI |
Carpenter | 40 | 50 |
Electrician | 40 | 160 |
Fitter | 80 | 180 |
Machinist | 40 | 50 |
Painter | 40 | 50 |
Welder | 80 | 180 |
MLT-Pathology | 5 | 00 |
MLT-radiology | 5 | 00 |
PASAA (Programming and System Admin. Asst.) | 00 | 10 |
Total Vacancy | 330 | 680 |
How to Apply Online ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024?
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ये सभी स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं –
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना हैं
- Home पेज पर जाने के बाद आपको Fill The Online Application पर क्लिक कर देना हैं
- जिसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर Freshers या Ex-ITI में से एक का चुनाव कर लेना हैं
- अब आपको ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भर लेना हैं और मांगे जाने वाले सभी Documents फोटो , हस्ताक्षर , Id आदि सभी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
- जिसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसमें केवल General / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवारों से 100 रूपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
- जिसका भुगतान आप Debit Card , Cradit Card या Net Banking से कर सकते हैं।
- फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको उसका एक प्रिंट आउट ले लेना हैं।
तो इन स्टेप को फॉलो करके आप ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 में अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते है।
ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024 – Quick Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Recruitment Advertisements | Click Here |
FAQ
Q – ICF चेन्नई अपरेंटिस के पदों पर कुल कितनी भर्ती निकली गयी हैं?
Ans – ICF चेन्नई अपरेंटिस के पदों पर कुल 1010 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। जिसमें फ्रेशर्स के लिए 330 पद रिक्त है और पूर्व आईटीआई वाले युवाओ के 680 रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।
Q – ICF चेन्नई अपरेंटिस के पदों पर आवेदन कैसे करें?
Ans – वे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह CF Chennai Apprentice की ऑफिसियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।