BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण किये हुए युवा एवं युवतियो के लिए हैं एक सुनहरा मौका BSF ने सीमा सुरक्षा बल अर्थात् BSF ने 19 May को ऑफिसियल नोटिफ़िकेशन जारी किया था जिसमें 141 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गयी हैं वे सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। वे ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी व सी, पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन के विभिन्न पद पर भर्ती निकली हैं। और इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे 19/05/2024 से 17/06/2024 की अंतिम तारिक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अंतिम तिथि के बाद BSF की ऑफिसियल वेबसाइट पर किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए लेख में अंत तक बने रहें और ये मौका ना जाने दे इस लेख में हम आपको BSF Recruitment 2024 के बारे में जानकारी विस्तार में देना वाले हैं।
BSF Group B, and C Recruitment 2024: Overview
Article Title | BSF Group B and C Recruitment 2024 – Apply Online for 141 Vacancies, Eligibility Criteria |
Post Name | BSF Group B and C Constable, HC, ASI, SI Various |
Type of Post | Latest Jobs |
Online Application Start Date | 19.05.2024 |
Last Date of Online Application | 17.06.2024 |
How to Apply | Online |
Official Website | https://rectt.bsf.gov.in/ |
Total Post | 141 |
सीमा सुरक्षा बल अर्थात् BSF में ग्रुप बी, सी व अन्य पद पर निकली 141 रिक्तिया जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया – BSF Group B and C Recruitment 2024?
इस लेख में उन सभी उम्मीदवारों का दिल से धन्यवाद हैं जो अभी तक इस लेख में हमारे सभी बने हुए हैं जैसा ही हम जानते हैं कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) एक अर्धसैनिक बल हैं जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार जैसे कई पड़ोसी देशों की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया जाता हैं।
Read Also : India Post GDS Recruitment 2024 – Apply Online for 30,041 Gramin Dak Sevaks Vacancy
वे सभी उम्मीदवार जिनका देश के लिए कुछ करने का सपना हैं वो इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। BSF Recruitment 2024 में ग्रुप बी व सी व पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन के विभिन्न पद पर भर्ती निकली हैं। जिसमें आवेदन करने की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं आवेदन करते समय आपकी Age limit क्या हो और Educational qualification , Application Fee और How to Apply Online BSF Group B and C Recruitment 2024 से जुडी पूरी जानकरी विस्तार में आपको देने वाले हैं इसलिए लेख में हमारे साथ बने रहें।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हमारी टीम द्वारा लेख के अंत में आपको Quick links उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसके चलते आप जल्द से जल्द अपना आवेदन कर सकते हैं।
Required Qualification + Age Limit For BSF Group B and C Recruitment 2024?
सीमा सुरक्षा बल (BSF) विभिन्न पद पर भर्ती निकली गयी हैं जिसमे आवेदन करना वाले सभी उम्मीदवारों को कुछ योग्यता को पूरा करना होगा जिसके चलते ही वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार में दी गयी हैं –
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा:-
BSF Group B and C Recruitment 2024 सीमा सुरक्षा बल अर्थात् BSF में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा उनके पद के आधार पर अलग अलग हैं रखी गयी हैं जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गयी हैं –
Post Name | Educational Qualification | Age Limit |
SI (Staff Nurse) | Candidates need to have completed General Nursing and Midwifery (GNM) from a recognized institution. | 18-30 Years. |
ASI (Lab Technician) | Candidates should possess a Lab Technician Diploma from a recognized institution. | 18-30 Years. |
ASI (Physiotherapist) | Candidates should hold a Diploma in Physiotherapy from a recognized institution. | 18-30 Years. |
Constable (OTRP), Constable (SKT), Constable (Fitter), Constable (Carpenter), Constable (Auto Elect), Constable (Veh Mech), Constable (BSTS), Constable (Upholster), SI (Vehicle Mechanic) | Candidates should have completed ITI in the respective trade or have three years of relevant experience. | 18-25 Years. |
Head Constable (Veterinary) | Candidates should have completed 12th grade with a Biology or Veterinary Livestock Development Assistant (VLDA) qualification. | 18-25 Years. |
Constable (Kennelman) | Candidates should have passed 10th grade and have a minimum of two years of relevant experience. | 18-25 Years. |
Inspector (Librarian) | Candidates should hold a degree in Library Science from a recognized institution. | 30 years |
BSF Group B and C Recruitment 2024 – Application Fee
जो भी इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनसे पद , जाती एवं वर्गों के आधार पर अलग – अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं –
For SI Post (Group B) :
- General / OBC / EWS: INR – 247.20
- SC / ST / PH: INR – 47.2
- All Category Female: INR – 47.2
For All Other Post :
- General / OBC / EWS: INR – 147.20
- SC / ST / PH: INR – 47.2
- SC / ST / PH: INR – 47.2
How to Apply Online BSF Recruitment 2024?
- BSF Group B and C Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं जिसमें आवेदन करने करके के लिए सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट- https://rectt.bsf.gov.in/ पर चले जाना हैं।
- जैसे ही आप Home पेज पर जाते है आपको राइट में टॉप पर Candidate Login पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद आपको Register Here पर क्लिक करना हैं और अपन Register Process पूरा कर लेना हैं।
- अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड कर माध्यम से पोर्टल में लॉगिन हो जाना हैं।
- इसके बाद आपको फॉर्म के भर लेना हैं और मांगे जाने वाले सभी Doucments फोटो , आधार कार्ड , हस्ताक्षर व certificate को अपलोड कर देना हैं।
- अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना हैं जिसका भुगतान आप Debit Card, Credit Card, Net Banking के माध्यम से कर सकते हैं।
- इसके Submit Form पर क्लिक कर देना हैं और आपका फॉर्म Submit हो जाएगा।
- अन्त मे फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको प्रिंट आउट ले लें हैं।
तो यह कुछ स्टेप है जिनको फॉलो करके आप BSF Group B and C Recruitment 2024 में अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं और – सरकारी नौकरी पाने के अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं
BSF Group B and C Recruitment 2024 – Quick Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Recruitment Advertisements | Click Here |
FAQ
Q – सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2024 कुल कितनी रिक्तियों पर भर्ती जारी की गई है?
Ans – सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2024 कुल 141 भर्ती जारी की गई है।
Q – सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2024 में सभी उम्मीदवार कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं?
Ans – सीमा सुरक्षा बल (BSF) भर्ती 2024 में सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे 19/05/2024 से 17/06/2024 की अंतिम तारिक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं